जापान में भारत की आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले रासबिहारी बोस
रास बिहारी बोस का जन्म 25 मई 1886, को एक बंगाली परिवार में हुआ था.
दिल्ली में तत्कालीन वायसराय लार्ड हार्डिंग पर बम फेंकने की योजना बनाने, ग़दर की साजिश रचने और बाद में जापान जाकर इंडियन इंडिपेंडेस लीग और आज़ाद हिंद फ़ौज की स्थापना करने में रासबिहारी बोस की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

रासबिहारी बोस उन लोगों में से थे जो देश से बाहर जाकर विदेशी राष्ट्रों की सहायता से अंग्रेज़ों के विरुद्ध वातावरण तैयार कर भारत की मुक्ति का रास्ता निकालने की सोचते रहते थे. 1937 में उन्होंने ‘भारतीय स्वातंय संघ’ की स्थापना की और सभी भारतीयों का आह्वान किया तथा भारत को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया।









21 जनवरी 1945, टोक्यो, जापान में उनका निधन हुआ.